narsingh481

Mar 28 2024, 17:54

पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे, 12 आवश्यक सेवाओं में लगे कार्मिक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के परिप्रेक्ष्य में 12 सेवाओं यथा-सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (आकस्मिक एवं एम्बुलेंस सेवा), डाक विभाग, ट्रैफिक पुलिस, रेलवे, विद्युत विभाग, नागरिक उड्डयन विभाग, मेट्रो रेल कारपोरेशन, दूरदर्शन, ऑल इण्डिया रेडियो, भारत संचार निगम लिमिटेड के ऐसे कार्मिक जो मतदान दिवस से सम्बन्धित ड्यूटी पर एवं मतदान दिवस की कवरेज के लिए आयोग द्वारा प्राधिकृत मीडिया प्रतिनिधि को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा दी गयी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन 12 सेवाओं के कार्मिक मतदान दिवस के दिन ड्यूटी पर होने के कारण पोलिंग स्टेशन पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर मतदान करने की स्थिति में न हों, उनके द्वारा फार्म-12डी भरकर और अपने विभाग के नामित नोडल अधिकारी से सत्यापित कराकर सम्बन्धित चरण/निर्वाचन क्षेत्र की अधिसूचना जारी होने के 5 दिन के अंदर रिटर्निंग आफिसर के पास जमा किया जाएगा।

narsingh481

Mar 28 2024, 17:44

1 मार्च से 27 मार्च तक कुल 8730.77 लाख रूपये कीमत की मदिरा, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नगदी आदि जब्त
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 27 मार्च तक कुल 8730.77 लाख रूपये कीमत की मदिरा, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नगदी आदि जब्त किया गया। इसमें 1417.43 लाख रुपये नकद धनराशि, 2185.18 लाख रुपये कीमत की 611923.63 लीटर शराब, 3241.76 लाख रुपये कीमत की 4475075.43 ग्राम ड्रग, 1778.18 लाख रुपये कीमत की 39163.86 ग्राम बहुमूल्य धातुएं, 1.43 लाख रुपये के 298 मुफ्त उपहार एवं 106.79 लाख रुपये कीमत के 646.21 अन्य सामग्री जब्त की गयी। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 27 मार्च को कुल 121.20 लाख रूपये कीमत की मदिरा, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नगदी आदि जब्त किया गया।

इसमें 31.35 लाख रुपये नकद धनराशि, 52.78 लाख रुपये कीमत की 19920.53 लीटर शराब, 36.57 लाख रुपये कीमत की 18196.55 ग्राम ड्रग एवं 0.50 लाख रुपये कीमत की 08 अन्य सामग्री जब्त की गयी। 27 मार्च को प्रमुख जब्ती में जनपद खीरी की पलिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 19.04 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 2.64 किग्रा0 ड्रग, जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 25.34 लाख रुपये की नगद धनराशि पकड़ी गयी।

narsingh481

Mar 26 2024, 19:41

अकबरनगर के विस्थापितों को आवास आवंटित करने के लिए 31 मार्च तक लगेगा पंजीकरण कैम्प
लखनऊ। अकबरनगर प्रथम एवं द्वितीय में कुकरैल नदी व बंधे के विस्थापितों को प्रधानमंत्री आवास आवंटित करने के लिए पंजीकरण शिविर अब 31 मार्च, 2024 तक लगाया जाएगा। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शिविर की व्यवस्था संचालित रखने के सम्बंध में अधिकारियों को निर्देशित किया है।

उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में अकबरनगर के विस्थापितों को प्रधानमंत्री आवास आवंटित करने के लिए क्षेत्र में 21.03.2024 तक विशेष पंजीकरण शिविर स्थापित किया गया था। उक्त पंजीकरण शिविर को अब सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है। अकबरनगर के विस्थापित इस कैम्प में आकर मात्र एक हजार रूपये शुल्क जमा कराकर प्रधानमंत्री आवास के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।

narsingh481

Mar 26 2024, 18:24

महाकुंभ 2025 को भव्य और दिव्य बनाने में जुटी योगी सरकार
लखनऊ। 2025 में होने जा रहे महाकुंभ को योगी सरकार भव्य और दिव्य बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इस महाआयोजन के लिए करोड़ों भक्तों के प्रयागराज पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 2022 में दोबारा सत्ता संभालते ही प्रयागराज में पर्यटन और यात्री सुविधाओं के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परियोजनाओं को पूरी ताकत से आगे बढ़ाया है।

इसी क्रम में सरकार महाकुंभ और महाकुंभ से इतर यहां 384 विकास परियोजनाओं पर 7500 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। इसके तहत सरकार अब तक शुरू हो चुके 250 प्रोजेक्ट्स के लिए 2228 करोड़ रुपए जारी भी कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि महाकुंभ से संबंधित 284 प्रोजेक्ट्स के लिए 4462 रुपए से ज्यादा का फंड स्वीकृत किया गया है, जिसके सापेक्ष शुरू हो चुके 170 प्रोजेक्ट्स के लिए करीब 1540 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं तो वहीं,महाकुंभ से इतर चल रहे 100 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स के लिए योगी सरकार ने 3057 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की थी, जिसमें शुरू हो चुके 80 प्रोजेक्ट्स के लिए 688 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि जारी हो चुकी है।

14 विभाग महाकुंभ के महाआयोजन को सफल बनाने में जुटे

कुंभ को लेकर कुल 14 विभागों के प्रोजेक्ट कार्य चल रहे हैं। इसमें पर्यटन विभाग के 5 प्रोजेक्ट भी हैं। इनमें 3 की शुरुआत हो चुकी है, जिसके लिए प्रस्तावित 28 करोड़ के बजट के एवज में 8.64 करोड़ की राशि जारी की जा चुकी है। इसी तरह इरीगेशन डिपार्टमेंट के सभी 8 प्रोजेक्ट्स के लिए प्रस्तावित 250 करोड़ में से करीब 90 करोड़ रुपए प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए जा चुके हैं। प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी के अंतर्गत 42 प्रोजेक्ट्स के लिए 175 करोड़ रुपए,यूपी ब्रिज के 4 प्रोजेक्ट्स के लिए 255 करोड़ रुपए, पीडब्ल्यूडी के 41 प्रोजेक्ट के लिए 320 करोड़ रुपए, हेल्थ एंड वेलफेयर डिपार्टमेंट के 17 प्रोजेक्ट्स के लिए 29 करोड़ रुपए, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के 4 प्रोजेक्ट्स के लिए 13.33 करोड़ रुपए,मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 11 प्रोजेक्ट्स के लिए 31.20 करोड़ रुपए, यूपीपीसीएल के 22 प्रोजेक्ट्स के लिए 196 करोड़ रुपए, प्रयागराज म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के 29 प्रोजेक्ट्स हेतु 103 करोड़, यूपी जल निगम के 15 प्रोजेक्ट्स के लिए 86 करोड़, यूपीएसआरटीसी के 7 प्रोजेक्ट्स हेतु करीब 8 करोड़ रुपए और प्रयागराज मेला अथॉरिटी के तहत 7 प्रोजेक्ट्स के लिए 223.53 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं।

वहीं गंगा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से संबंधित 5 प्रोजेक्ट्स के लिए 107 करोड़ से ज्यादा का फंड स्वीकृत है। अभी डीपीआर की प्रक्रिया जारी है, जिसके बाद धनराशि जारी की जाएगी। महाकुंभ के अतिरिक्त भी प्रयागराज को पर्यटन और यात्रियों की सुविधाओं के लिए संवारा जा रहा है। इसके अंतर्गत 7 विभागों के प्रोजेक्ट्स संचालित हैं। इसमें टूरिज्स डिपार्टमेंट के कुल 29 प्रोजेक्ट्स के लिए 70 करोड़ से ज्यादा की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है और 23 करोड़ से ज्यादा की राशि जारी भी की जा चुकी है। इसी तरह प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी के 10 प्रोजेक्ट्स के लिए स्वीकृत 102 करोड़ रुपए में से 20 करोड़ की राशि जारी की जा चुकी है। यूपी ब्रिज के अंतर्गत 12 प्रोजेक्ट्स के लिए 620 करोड़ रुपए जारी हो चुके हैं तो पीडब्ल्यूडी के 18 प्रोजेक्ट्स हेतु 8 करोड़ और प्रयागराज म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के 22 प्रोजेक्ट्स के लिए 17 करोड़ रुपए की राशि रिलीज की गई है। इरीगेशन डिपार्टमेंट के 7 प्रोजेक्ट्स के लिए 58 करोड़ और गंगा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के 3 प्रोजेक्ट्स हेतु 496 करोड़ के फंड की स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द राशि जारी किए जाने की संभावना है।

narsingh481

Mar 25 2024, 14:18

मतदाता सूचना पर्ची और वोटर गाइड का वितरण
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचक नामावली में पंजीकृत सभी मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची जारी की जायेगी।

इस मतदाता सूचना पर्ची के आगे के भाग पर निर्वाचक नामावली में भाग संख्या व नाम, क्रम संख्या, पोलिंग स्टेशन का नाम तथा मतदान का दिनांक, क्यू आर कोड इत्यादि का उल्लेख होगा।  मतदाता सूचना पर्ची के पीछे के भाग पर पोलिंग स्टेशन का नक्शा तथा बीएलओ का नाम, बीएलओ का काॅन्टेक्ट नम्बर, मतदान करने के लिए आयोग द्वारा निर्धारित वैकल्पिक दस्तावेज का विवरण तथा अन्य महत्वपूर्ण निर्देश आदि उल्लिखित रहेगा।  मतदाता सूचना पर्ची के साथ प्रत्येक परिवार को हिन्दी में रंगीन वोटर गाइड भी दी जाएगी।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्चीं का वितरण मतदान की तिथि के 9 दिन पूर्व से लेकर मतदान की तिथि से 5 दिन पूर्व तक समस्त मतदाताओं को उपलब्ध करायी जाएगी। बीएलओ द्वारा मतदाता सूचना पर्ची, पंजीकृत मतदाता को या उसके परिवार के किसी वयस्क सदस्य को रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराने के बाद दी जायेगी।

रंगीन वोटर गाइड में चित्रों के माध्यम से मतदाता ईवीएम से कैसे अपना मतदान करें तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी जा रही सुविधा ऐप्स जैसे सक्षम-ईसीआई, वोटर हेल्पलाइन ऐप, अपने अभ्यर्थी को जाने (नो योर कैन्डिडेट) ऐप तथा सी-विजिल ऐप की जानकारी दी गयी है। इसके साथ ही पंजीकरण, मतदान, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को घर से मतदान तथा डाक मतपत्र की सुविधा के बारे में बताया गया है।

narsingh481

Mar 24 2024, 17:47

प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का हो रहा प्रभावी क्रियान्वयन, कराया जा रहा कड़ाई से अनुपालन
लखनऊ। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 32,23,023 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी।

सघन जाॅच के लिए 508 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1746 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित 23 मार्च तक 3,53,925 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये। अपराधिक व्यक्तियों के 291 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 3523 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही में 9,34,006 लोग पाबन्द किये गये। पुलिस विभाग द्वारा 1717 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 1752 कारतूस, 06 किग्रा0 विस्फोटक व 87 बम बरामद, अवैध शस्त्र बनाने वाले 45 केन्द्र सीज किए गए। प्रदेश स्तर पर 1904 उड़न दस्ते और प्रवर्तन एजेन्सियों के 732 दल 24 घंटे निगरानी के लिए क्रियाशील हैं।  प्रथम चरण के मतदान के लिए 317 स्टैटिक सर्विलेंस टीम लगायी गयी।

यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दी है और बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी। जिसके अनुपालन के लिए उक्त कार्रवाई की गई है।  इसी प्रकार अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 265 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 640 मामलों में कार्यवाही की गयी। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने एवं अन्य मामलों में 09 एफआईआर दर्ज की गयी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्काेटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। 23 मार्च को जनपद सीतापुर की महमूदाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 52 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 260 ग्राम की तथा जनपद मेरठ की मेरठ कैन्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12.75 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 51 किलोग्राम की ड्रग पकड़ी गई। जनपद फिरोजाबाद की सिरसागंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 18.59 लाख तथा टुण्डला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 18.00 लाख रुपये नकदी पकड़ी गयी। प्रदेश स्तर पर 1904 उड़न दस्ते और जनपदवार प्रवर्तन एजेन्सियों के 732 दल 24 घंटे निगरानी के लिए क्रियाशील है। प्रथम चरण के मतदान के लिए 317 स्टैटिक सर्विलेंस टीम लगायी गयी।

narsingh481

Mar 24 2024, 17:29

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में राजधानी के व्यापारियों ने खेली, फूलों की होली एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दी होली की बधा
लखनऊ। रविवार उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय पर राजधानी के व्यापारियों एवं पदाधिकारियों ने फूलों की होली खेली तथा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मनङल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा होली प्रेम , आपसी भाईचारे का त्यौहार है तथा सभी से सुरक्षित होली खेलने की अपील की। इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव, प्रवीण मिश्रा, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे ,ट्रांसगोमती अध्यक्ष अशोक यादव, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम , महामंत्री मोहित कपूर ,अमित अग्रवाल, राजीव शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, आर के रावत ,सर्वेश अग्रवाल, मनीष बंसल भूतनाथ के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल, राजेश सक्सेना, सुमित सिंह , उमेश संवाल,राजाराम रावत, नरेनद शर्मा, सर्वेश मिश्रा राधेश्याम शर्मा, पंकज अरोड़ा ,दीपक चौहान, आशीष शर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे व्यापारियों ने हवा में अबीर गुलाल उङाया।

narsingh481

Mar 23 2024, 19:38

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने किया सीजी सिटी/ वेटलैंड झील का औचक निरीक्षण
लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने आज सीजी सिटी/ वेटलैंड झील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम मंडलायुक्त ने सीजी सिटी एरिया में विकसित किये जा रहे म्यूजिकल पार्क 16 एकड़, रामायणम पार्क 3 एकड़ तथा साथ ही ओपन एयर थिएटर, प्ले जोन एरिया व फूड कोड के निर्माणधीन कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि निर्माणधीन कार्य में गुणवत्ता व मानक का विशेष ध्यान रखा जाए एवं निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए* *उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने सीजी सिटी एरिया में 33 एकड़ में पूर्ण विकसित वेटलैंड झील के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि झील में बोटिंग की व्यवस्था साथ ही पानी की सफाई कराया जाना सुनश्चित किया जाए। उन्होंने वेटलैंड झील के सम्पूर्ण क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था, रखरखाव के लिए गार्ड की व्यवस्था साथ ही वेटलैंड पार्क की प्रचार-प्रसार अच्छे से कराए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद मंडलायुक्त ने वॉच टावर पर चढ़कर विकसित किए गए संपूर्ण वेटलैंड झील के कार्यों का भी अवलोकन किया।

मंडलायुक्त द्वारा बताया गया कि यूपी दर्शन पार्क में बने मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, म्यूजिकल फेमश बेंड, कला प्रतियोगिताओं के लिये नि:शुल्क मंच पर चार से पांच दिन तक कार्यक्रम का आयोजन संबंधित कलाकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यूपी दर्शन पार्क में लखनऊ के प्रमुख व्यंजनों का स्टाल भी लगाया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।

narsingh481

Mar 23 2024, 19:28

समरस गांव से ही समर्थ होगा भारत: प्रान्त प्रचारक
लखनऊ/लखीमपुरखीरी। लखीमपुरखीरी के नीमगांव लखनियापुर गांव में विगत एक सप्ताह तक चले विविध कार्यक्रमों के माध्यम से मेरा गांव मेरा तीर्थ की संकल्पना साकार हुई। 16 मार्च को कलश यात्रा के साथ शतचण्डी महायज्ञ शुरू हुआ। कलश यात्रा में आस पास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने सहभाग किया।

दिन में यज्ञ और सायंकाल कथा का क्रम निरन्तर चला। आयोजकों ने सप्ताहभर कार्यक्रमों का संयोजन इस प्रकार किया था कि समाज के हर वर्ग की सहभागिता हो। इसी तरह बाल, वृद्ध, तरूण व महिलाओं के लिए भी कार्यक्रमों की योजना रचना की गयी थी। यज्ञशाला प्रांगण में एक अदभुत आनन्द व उल्लास का वातावरण रहा। बड़ी संख्या में बच्चों की सहभागिता रही। छोटे—छोटे बच्चे व्यवस्था संभाल रहे थे। कथास्थल पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गयी थी। इस प्रदर्शनी में सामाजिक समरसता के क्षेत्र में कार्य करने वाले महापुरूषों के आकर्षक चित्र लगाये गये थे। पूर्णाहुति के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रान्त के प्रान्त प्रचारक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस अवसर पर बोलते हुए प्रान्त प्रचारक कौशल ने कहा कि समरस गांव से ही भारत समर्थ व सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता सामाजिक समरसता गतिविधि के माध्यम से समरसता निर्माण करने के लिए देशभर में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंदिरों में सभी का प्रवेश हो, जलस्रोत पर सबका अधिकार हो और शमसान पर सबका समान अधिकार हो। कथाव्यास सुधीरानन्द महाराज ने उपस्थित जनों को पर्यावरण संरक्षण करने और पानी बचाने के लिए लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि आज देश के कई हिस्सों में जल संकट है। अगर हम जल संरक्षण नहीं करेंगे तो हमारे यहां भी पानी का संकट खड़ा हो सकता है। स्वच्छताकर्मियों का भी हुआ सम्मान सामाजिक समरसता विभाग के प्रान्त प्रमुख राजकिशोर ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत एक दिन स्वच्छताकर्मियों का भी सम्मान किया गया। इसके अलावा समरसता सम्मान,विशिष्ट कार्य सम्मान,कृषक सम्मान,शिक्षक व विद्यार्थी सम्मान, ग्राम विकास से जुड़े महानुभावों व दिव्यांगों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के संयोजक नवनीत मिश्रा ने बताया कि बच्चों के लिए बाल गोष्ठी, परिवार मिलन, सम्बंधी मिलन, रंगोली प्रतियोगिता, ग्राम सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भण्डारे में संत रघुवर दास, कथाव्यास सुधीरानन्द महाराज, सामाजिक समरसता विभाग के प्रान्त संयोजक राम नरेश, रायबरेली के विभाग प्रचारक राहुल, सीतापुर के विभाग प्रचारक अभिषेक, सामाजिक समरसता विभाग के प्रान्तीय कार्यकारिणी के सदस्य बृजनन्दन राजू, लखीमपुर खीरी के जिला प्रचारक अवनीश व सुरेन्द्र दीक्षित प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

narsingh481

Mar 20 2024, 21:15

महिला से चेन लूट ले गए बदमाश पारा थाना क्षेत्र का मामला
लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर दिनदहाड़े सरेराह में अज्ञात बदमाशों के द्वारा चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया। इसके चलते काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। वहीं पुलिस घटना में लीपापोती करती नजर आई।

रिंग रोड पर मंगलवार को महिला के गले से चेन खींच कर बाइक सवार दो बदमाश भाग निकले। पीडित महिला रास्ते में जा रही थी। इसी दौरान वारदात हुई। उसने बताया कि घात लगाए बदमाश ने उसके गले से सोने की चेन पर झपट्टा मारकर भाग निकले। जब महिला चीखी चिल्लाई और लोगों के बात समझ में आती, उससे पहले बदमाश काफी दूर जा चुके थे।

पूर्वीदीन खेड़ा जीबी गार्डन निवासी सोनी सिंह ने बताया कि वह उसकी बहन के घर बिजनौर परिजन से मिलने जा रही थी। तभी पूर्वीदीन खेड़ा मोड़ के पास घात लगाकर बाइक सवार युवक पास आए और  चेन खींचकर भाग निकले। पीडि़ता ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार ने हेलमेट लगा रखा था, वह अवध चौराहे की और तेज गति से निकल गए। इस सबंध प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि  पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले को पंजीकृत किया गया है। कुलसी के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है.जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा।